दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे अपने पड़ोसी देश नेपाल के बारे में जिसके साथ हमारा रोटी और बेटी का रिश्ता है पहाड़ियों की गोद में बसा हुआ नेपाल एडवेंचर के शौकीन लोगों के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों के लिए बेहद आकर्षक जगह है.
Facts About Nepal in Hindi
1. नेपाल साउथ एशिया का सबसे पुराना देश है जिसका क्षेत्रफल 147516 वर्ग किलोमीटर हैं.
2. नेपाल की राजधानी काठमांडू है और नेपाल की आधी आबादी इसी शहर में रहती है जिसका पुराना नाम कांतिपुर (Kantipur) है जिसका मतलब - City of Glory होता है.
3. नेपाल में कभी भी स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता है क्योंकि यह देश कभी विदेशी हुकूमत का गुलाम नहीं रहा है.
4. नेपाल का राष्ट्रीय झंडा दुनिया का एकमात्र झंडा है जो आयताकार या गोलाकार नहीं है यह दो त्रिकोण से मिलकर बना है जो की हिंदू और बौद्ध धर्म का प्रतिनिधित्व करते हैं.
5. दुनिया का सबसे खूबसूरत हिम तेंदुआ (Snow Leopard) नेपाल में पाया जाता है.
6. नेपाल के पहाड़ी इलाकों में याक (Yaks) को आसानी से देखा जा सकता है जहां इनसे माल ढोने कम किया जाता है.
7. नेपाल के रहने वालों को भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर मिलता है और वर्तमान में कई नेपाली लोग भारत की सीमा की सुरक्षा पर तैनात है.
8. 1861 से नेपाल के गोरखा ब्रिटिश आर्मी का हिस्सा बने हुए हैं.
9. दुनिया का सबसे कम हाइट वाला व्यक्ति नेपाल का रहने वाला चंद्र बहादुर हैं जिसकी हाइट सिर्फ 54.6 से.मी. है.
10. नेपाल का राष्ट्रीय पकवान दाल-भात और तरकारी है.
Top 10 Intresting Facts About Nepal
11. नेपाल के लोगों का पसंदीदा पकवान मोमो है जिसको मैदे से बनाया जाता है और यह कम समय में बन जाता है.
12. दुनिया की 14 सबसे ऊंची चोटियों में से 8 अकेले नेपाल में मौजूद है जिसमें माउंट एवरेस्ट भी शामिल है.
13. भगवान प्रभु श्री राम की ससुराल और माता सीता की जन्म स्थल भी नेपाल के मिथिला में मौजूद है और यहां माता सीता का भाव मंदिर बना हुआ है.
14. भगवान गौतम की जन्मभूमि लुंबिनी नेपाल में ही मौजूद है.
15. नेपाल का नाम दुनिया के सबसे गरीब देशों की सूची में आता है और यहां के लगभग 50% लोगों की प्रतिदिन आय ₹70 से भी कम है.
16. दुनिया में सबसे स्लो इंटरनेट नेपाल में चलता है.
17. भगवान शिव का विश्व प्रसिद्ध मंदिर पशुपतिनाथ नेपाल मौजूद है जहां हर साल भारत और विदेशों से दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु जाते हैं.
Facts About India - भारत से जुड़े गज़ब के रोचक तथ्य
18. नेपाल का राष्ट्रीय पशु गाय है और भारत की तरह नेपाल में भी गाय की पूजा की जाती है.
19. नेपाल दुनिया का सबसे अधिक पानी खट्टा करने वाला देश है इसके बावजूद यहां बिजली 4-5 घंटे ही आती है.
20. नेपाल के 50 हवाईअड्डे है। इनमें से 15 में पक्का का रन-वे है। यही कारण है कि नेपाल से एशिया के बाहर सीमित उड़ने भारी जाती है.
20 Unique Facts About Nepal | नेपाल से जुड़े 20 हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
21. नेपाल के नक्शे को अगर 90 डिग्री के कोण पर घुमाया जाए तो या नक्शा हुबाहू पुर्तगाल के नक्शे के जैसा दिखेगा.
22. नेपाल का समय दुनिया से 45 मिनट पीछे चल रहा होता है और यहां विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार नया वर्ष 13 अप्रैल के दिन मनाया जाता है जहां विश्व में 2022 चल रहा है वहीं नेपाल में वर्ष 2078 चल रहा है.
23. नेपाल टूरिज्म नेपाल के अर्थव्यवस्था का बेहद हम हिस्सा है नेपाल में हर वर्ष लाखों की संख्या में एडवेंचर की शौकीन लोग घूमने जाते हैं.
24. नेपाल में कई बार समय-समय पर हिमदानव के किस्से सुनने को मिलते रहते हैं और इन हिमदानव को यति(Yeti) कहा जाता है.
25. पहले नेपाल चरस और गांजे की तस्करी के लिए जाना जाता था लेकिन आप वहां चरस और तंबाकू पुरी तरह से प्रतिबंधित है.
26. नेपाल जीवित देवियों की पूजा करने वाला दुनिया का एकमात्र देश है और यहां इन देवियों को कुंवारी कहा जाता है.
27. नेपाल में 4908 से भी अधिक फूलों की प्रजातियां और 650 से भी अधिक तितलियों की प्रजातियां पाई जाती हैं.
28. नेपाल में कई विलुप्त होती प्रजातियों के जानवर जैसे एक सिंग वाला गैडा, लाल पांडा, हिम तेंदुआ, बंगाल टाइगर इत्यादि को आसानी से देखा जा सकता है.
29. नेपाल पूरी तरह से पहाड़ से गिरे होने के कारण यहां रेल मार्ग सिर्फ 60 किलोमीटर लम्बा ही है.
30. नेपाल में साप्ताहिक अवकाश रविवार की बजाए शनिवार को होता है.
30 Suprising Facts About Nepal | नेपाल देश के बारे में 30 रोचक तथ्य
31. नेपाल में भी भारत की तरह ही हाथ जोड़कर अभिवादन में नमस्ते बोला जाता है जिसका मतलब होता है की मैं आपके अंदर उपस्थित ईश्वर को नमन करता हूं.
32. नेपाल की सबसे लंबी नदी कर्णाली नदी (Karnali River) है जिसकी लंबाई 1082 किलोमीटर है.
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह हमारी पोस्ट Unkown Facts About Nepal in Hindi पसंद आई होगी अगर पोस्ट से जुड़े कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखकर जरुर बताए