भारत दुनिया का एक ऐसा देश है जहां का इतिहास, सभ्यता, संस्कार, भाषा, परंपरा और लोग सभी अद्भुत है आज पोस्ट में हम आपको भारत जुड़े कुछ गजब के रोचक तथ्य बताएंगे.
1. भारत का पूरा नाम रिपब्लिक ऑफ इंडिया है इंडिया शब्द की उत्पत्ति इंडस नामक नदी सुई है जो कि इंडस वैली की घाटियों मैं बहती है.
2. भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे बड़ा लिखित संविधान है.
3. भारत दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण जिसने अपने 10,000 साल के इतिहास में किसी भी दूसरे देश पर पहले हमला नहीं किया.
4. भारत एक परमाणु संपन्न देश है जिसके पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है विश्व का चौथा का शक्तिशाली देश है.
5. दुनिया के सात अजूबों में से एक अजूबा भारत में मौजूद है जिसको दुनिया ताजमहल कहती है इस शाहजहां ने अपनी सबसे प्रिय पत्नी मुमताज के लिए 1648 में बनवाया था.
6. सांप-सीढ़ी, शतरंज और कबड्डी जैसे खेलों खोज भारत में हुई थी.
7. चंद्रमा पर पानी की खोज करने वाला भारत दुनिया का पहला देश था.
8. प्लास्टिक सर्जरी, मोतियाबिंद, शैंपू, बटन, पाई और स्याही का अविष्कार भारत ही हुआ था.
9. भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है जहां 1,04,965 पोस्ट ऑफिस है और जिसमें 4,16,083 कर्मचारी काम करते हैं.
10. दुनिया के एकमात्र पानी में पैसा हुआ पोस्ट ऑफिस भारत कश्मीर में डल झील स्थित है.
10 Intresting Facts About India in Hindi / इंडिया से जुड़े 10 गजब के रोचक तथ्य
11. भारत के पास दुनिया का सबसे बडा रेल नेटवर्क मौजूद है जहां पर 7,083 रेलवे स्टेशन जिनमें 15 लाख ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और संख्या की देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक है.
12. भारत की मातृभाषा हिंदी है लेकिन यहां पर 1600 से सभी अधिक भाषा बोली जाती है और अंग्रेजी बोलने के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आता है.
13. भारत शाकाहारी भोजन खाने वालों की संख्या 40% है और यह संख्या लगातार घटती जा रही है जबकि दूसरे स्थान पर इजराइल है इजराइल में शाकाहारी भोजन खाने वालों संख्या 13% है.
14. पवित्र नगरी वाराणसी देश के साथ-साथ विश्व का सबसे पुराना शहर है।
15. 1986 तक भारत दुनिया एक मात्र ऐसा देश था जहां अधिकारी रूप से हीरा पाए जाता था.
30+ Amazing Facts About Nepal | नेपाल देश से जुड़े 30+ ग़ज़ब रोचक तथ्य
16. विश्व की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री भारत की बॉलीवुड इंडस्ट्री है भारत में हर वर्ष लगभग 1100 फिल्में में बनती है जिनमें हर भाषा की फिल्में में शामिल है.
17. भारत ही वह देश है जहां दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल बना हुआ है जिसका नाम सिटी मोंटेसरी स्कूल है जो कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में बना हुआ है जिसमें 55000 सभी अधिक छात्र पढ़ते हैं.
18. भारत प्रयागराज में 12 वर्ष में एक बार होने वाला कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला होता है जहां देश-विदेश से आते हुए 70,00,000 लोग एक साथ शामिल होते हैं और इतनी बड़ी भीड़ होती है इसे अंतरिक्ष देख सकता है.
19. दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा भारत मौजूद है जिसका नाम "स्टेचू ऑफ यूनिटी" है जो कि भारत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की है.
20. भारत दुनिया में सोना खरीदे मामले में सबसे आगे है आपको बता दें 2018 के मुताबिक दुनिया का 11% सोना अकेले भारत भारत के मौजूद है.
20 Unknown Facts About India in Hindi / हिंदुस्तान से जुड़े 20 अनसुने रोचक तथ्य
21. दुनिया के सबसे ऊंचा रेल ब्रिज चिनाब जम्मू कश्मीर में बना हुआ है जोकि चेनाब नदी के ऊपर 1200 फिट ऊंचाई पर बना है.
22. दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला था पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर जहां रोज एक लाख श्रद्धालु दर्शन आते हैं.
23. विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय तक्षशिला है जिसको 700BC में स्थापित किया गया था और यहां दुनिया भर से छात्र पढ़ने आता थे.
24. भारत मसालों का उत्पादन बहुत बड़ी मात्रा में करता है दुनिया का 70% मसालों के उत्पादन अकेले भारत में होता है.
25. भारत में 1 परिवार ऐसा भी है जिसमें 1 व्यक्ति की 39 पत्नियां और 94 बच्चे है.
26. भारत का पहला रॉकेट कितना हल्का था कि से साइकिल पर रखकर लांच स्टेशन तक ले जाए गया था.
27. भारत का नाम दुनिया के सुपर कम्प्यूटर बनाने वाले देशों की सूची में शीर्ष 3 पर है जिसमें जापान और अमेरिका के नाम भी है.
28. अमेरिका के 38% डॉक्टर और NASA में 36% वैज्ञानिक भारतीय मूल के रहने वाले हैं जोकि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है.
Information about India in HIndi / भारत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह Facts About India in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी अगर पोस्ट से जुड़े कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखकर जरुर बताएं।